Our Play......

जनता कर्फ्यू

"लोक पंच की मुहिम" "जनता कर्फ्यू" नाटक के माध्यम से लोगों को "कोरोना फाइटर" बनाने और "जनता कर्फ्यू" को सफल बनाने के लिए लोक पंच की टीम एक बार फिर सड़को पर उतरी, साथ ही लोगो को सैनिटाइजर और मास्क का वितरण भी किया।

कोरोना से बचाव

लोक पंच द्वारा आयोजित दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव 2020 के दूसरे दिन नाटक "कोरोना से बचाव" का मंचन हुआ, जिसमें बचाव के उपाय बताए गए। आज की प्रस्तुति नाटक : "पास नहीं आइए" स्थान : मोना सिनेमा हॉल के सामने, समय : संध्या 6 बजे, दिनांक : 18 मार्च, आप सादर आमंत्रित हैं

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

"बैंक ऑफ इंडिया, सगुना मोड़ शाखा" द्वारा आयोजित "लोक पंच" की प्रस्तुति "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" नाटक का मंचन, 4 मार्च को किया गया, नाटक के अलावा छोटी बच्चियों को कई तरह के उपहार भी दिए गए। वरीय शाखा प्रबंधक रविरंजन सिंह ने दर्शकों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के महत्त्व को बताया।

नाट्य शिक्षक की बहाली

लोक पंच की प्रस्तुति "नाट्य शिक्षक की बहाली" बिहार के 3 जिलों में हो रहा है। 1. कालिदास रंगालय, 2. हाजीपुर दीघी ओवर ब्रिज, 3. मुज़फ्फरपुर, एल एस कॉलेज, मुजफ्फरपुर इत्यादि. ये नाटक पूरे बिहार में 150 से अधिक शो कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी.

जोरू का गुलाम

एक ऐसा परिवार , जिसमें 3 जने रहते हैं। मियां, बीवी और साला। मियां परेशान है अपनी दबंग बीवी और आफत का परकाला, अपने साले से, जो हमेशा आग में घी का काम करता है। दोनों ने मिलकर बेचारे का चैन-सुकून छीन रखा है। घर का सारा काम-काज उसी को करना पड़ता है।

पास नहीं आइए

लोक पंच द्वारा नाटक "पास नहीं आइए " का मंचन हुआ, जिसमें संदिग्ध लोगों से दूरी बनाने का तरीका बताया गया। लोगों को समझाया और बताया गया कि कृपया दूरी बना कर रहे| कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए।

तू छुपी है कहां

महोत्सव की शुरुआत संगीत नाटक अकादमी , नई दिल्ली, के सचिव सुमन कुमार , प्रतिभा जी , सचिव मंडली, दिल्ली एवं वार्ड पार्षद संजीव आनंद के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। मोहल्ले के बच्चों द्वारा नृत्य, संगीत एवं फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ, तत्पश्चात नाटक "तू छुपी है कहां" का मंचन आरंभ हुआ। नाटक में भाग लेने वाले कलाकार : रजनीश पांडे, आकाश, दीपा दिक्षित, उर्मिला कुमारी, कृष्ण देव, अमित सिंह एमी, अभिषेक राज



Donate Now

LOK PANCH

Bank of India

A/C     -   440710110008071

IFSC   -   BKID0004407

Branch     -  Rajendra Nagar
Patna

Here you can get benifits of 80G also

Google pay:- 9835294888